टाइगर ग्रुप अध्यक्ष तानाजी भाऊ जाधव के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन


इंदौर । टायगर ग्रुप राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तानाजी भाऊ जाधव के जन्मदिवस के  अवसर पर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।  आयोजक यश भाऊ सपकाडे (टायगर ग्रुप मध्यप्रदेश प्रमुख), ऋतिक भाऊ रजाने (टायगर ग्रुप इंदौर प्रमुख), द्वारा बताया गया सिंधी कॉलोनी चौराहा पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया । जिसमें सभी युवाओ ने रक्तदान कर समाज को रक्तदान का महत्व बताया व समाज का जागरूकता का संदेश दिया । टाइगर ग्रुप अध्यक्ष तानाजी भाऊ जाधव युवाओं में लोकप्रिय हैं व सामाजिक कार्यो में टाइगर ग्रुप हमेशा आगे रहता है । कार्यक्रम  स्थल पर विशेष रूप से विनय भाऊ ठाकुर ,राहुल भाऊ जादोंन, कुणाल भाऊ गोहर एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।