रानी लक्ष्मीबाई जी की 193वीं जयंती के अवसर पर अभाविप द्वारा शोभा यात्रा एवं ‘शक्ति संगम’ कार्यक्रम आयोजन किया



इंदौर । रानी लक्ष्मीबाई जी की 193वीं जयंती के अवसर पर अभाविप इंदौर द्वारा शोभा यात्रा एवं ‘शक्ति संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अभाविप महानगर मंत्री लक्की आदिवाल ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 200 की संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं । जिनमें से कई छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की वेषभूषा धारण कर रानी लक्ष्मीबाई के जीवन व्यवहार को जन जागरण किया। अभाविप इंदौर महानगर अध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के बारे में बताया कि अत्यंत अल्पायु में अंग्रेजी साम्राज्य से लोहा लेने वाली और अंग्रेजों की सेना को नाकों चने चबाने को विवश करने वाली हमारी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई सदा प्रासंगिक रहेंगी।

गौरतलब हैं कि ब्रिटिश राज ने अपनी राज्य हड़प नीति के तहत बालक दामोदर राव के ख़िलाफ़ अदालत में मुक़दमा दायर कर दिया था एवं ब्रिटिश अधिकारियों ने राज्य का ख़ज़ाना ज़ब्त कर लिया और उनके पति के कर्ज़ को रानी के सालाना ख़र्च में से काटने का फ़रमान जारी कर दिया। इसके परिणाम स्वरूप रानी को झाँसी का क़िला छोड़कर झाँसी के रानीमहल में जाना पड़ा परन्तु रानी लक्ष्मीबाई ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होनें हर हाल में झाँसी राज्य की रक्षा करने का निश्चय किया।  

अभाविप के शक्ति संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अलका पानसे एवं डॉ.यमिनी जगताप  (प्राचार्य साई बाबा स्कूल), प्रांत मंत्री घनश्याम सिंह चौहान, प्रांत सहमंत्री सुरभि रावल, अंबेडकर भाग अध्यक्ष महिमा शर्मा उपस्थित रहे |