भोपाल । प्रदेश की नवनियुक्त महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कांग्रेस नेत्री सोनिया शुक्ला द्वारा आमजन से जुड़ी समस्याओं एवं महंगाई के खिलाफ प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान में हिस्सा लिया ।
देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल मूल्यों की वृद्धि एवं महंगाई से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेत्री सोनिया शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है । सोनिया शुक्ला द्वारा बताया गया पोस्टकार्ड अभियान वर्तमान में 18 से 20 जिलों तक पहुंचाया जा चुका है । इस अभियान के अंतर्गत कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन के घर घर जाकर उनकी समस्या को पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । शुक्ला द्वारा बताया गया शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में कार्डो को एकत्रित कर प्रधानमंत्री तक भेजे जाएंगे ।
पोस्ट कार्ड अभियान के अंतर्गत आमजन समस्याओं के साथ सुझाव भी कर सकते हैं सांझा
सोनिया शुक्ला द्वारा बताया गया इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस अभियान के अंतर्गत आम जनता की महत्वपूर्ण भूमिका है । इस अभियान के अंतर्गत जनता समस्याओं के साथ साथ वर्तमान स्तिथि को लेकर अपना सुझाव भी सांझा कर सकते हैं ।
इस अवसर पर प्रदेश की सिवनी, शिवपुरी, दमोह, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं अन्य जिले की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मौजूद रहे ।