पूर्व पार्षद चंदा सुरेंद्र बाजपेयी द्वारा वार्ड के पात्र नागरिकों से भरवाया गया निशुल्क खाद्यान वितरण का आवेदन पत्र।

इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में गरीब परिवारो की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आपदा राहत योजना की शुरुआत की गई । आपदा राहत योजना के क्रियान्वन हेतु रेसीडेंसी में जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की। मंत्री सिलावट ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो। योजना के तहत कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित नहीं हो। सभी को पात्रता पर्ची अनिवार्य रूप से मिले। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रभारी मंत्री तुसली सिलावट के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 13 की पूर्व पार्षद चन्दा सुरेन्द्र बाजपेयी के द्वारा वार्ड के अंर्तगत आने वाले नागरिकों को योजना का लाभ दिलवाने हेतु आपदा राहत योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए अस्थाई पात्रत पर्ची हेतु आवेदन पत्र भरवाए गए । एवं वार्ड के गरीब लोगों को निशुल्क खाद्य सामग्री देने हेतु खाद्य पर्ची बनवाने हेतु पहल की गई । 

आपदा राहत योजना के अंर्तगत 24 श्रेणियों के पात्रता परिवार शामिल 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में गरीब परिवारों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिले में निर्धारित 24 श्रेणियों के पात्रता पर्ची विहीन परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जायेगा। पात्रता पर्ची के संबंध में आवेदन लेने के लिये और पात्रता पर्ची देने हेतु इंदौर नगर निगम में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिले में निर्धारित श्रेणी के पात्र परिवारों को अस्थाई पात्रता पर्ची दी जायेगी। इसके आधार पर उन्हें राशन मिलेगा।